जनरल सर्जरी की सुविधाएँ -

  • पाइल्स, फिस्टुला, पथरी व सभी प्रकार की जनरल सर्जरी की सुविधा
  • पेट में छाला, गठान
  • हार्निया, हाईड्रोसील
  • फिशर, फिस्टुला, पाइल्स
  • पथरी, अपेन्डिक्स
  • पुराने घाव (Scar Treatment)
  • लेज़र व्दारा बवासीर की दर्दरहित सर्जरी की जाती है

दन्त रोग सम्बन्धी सुविधाएँ -

  • डेन्टल इम्प्लॉट, फिक्स दांत लगाना (आधुनिक मशीन द्वारा) ।
  • स्माईल डिजाईन ।
  • बत्तीसी बनाने की सुविधा (फिक्स्ड दांत निकालने व लगाने वाला)।
  • टूटे हुये जबड़े एवं चेहरे की सर्जरी
  • बच्चों के दांत का ईलाज ।
  • Cleft Lip/Palate की सर्जरी ।
  • कैप एवं ब्रिज (Zirconia)
  • अकल दाढ़ा ऑपरेशन द्वारा निकालना ।
  • छाले, मुंह का कम खुलना, मुंह का कैंसर, मुंह में जलन एवं घाव का
    विशेष उपचार (लेजर द्वारा) ।
  • दांत के नस का ईलाज (R.C.T.)
  • दांत का एक्स-रे
  • दांत की सफाई एवं बनीचिंग ।
  • मुंह से दुर्गध, खून आना एवं मवाद पायरिया का उपचार ।
  • आहे-टेढे दांत को सीधा करना ।
  • दांतों की सड़न हटाकर मसाला डालना।

स्कीन एवं बालों से संबंधित सुविधाएँ -

  • बालों का झड़ना व गंजेपन का इलाज
  • PRP Therapy, Hair Fall Therapy अत्याधुनिक पद्धति (FUE) द्वारा Hair Transplantation
  • अत्याधुनिक पद्धति द्वारा मुहांसे (Acne). झाईयाँ (Melasma) चेहरे में निखार हेतु Peels, Skin Polishing, Microdermabrasion.चेहरे का कालापन हटाने व निखार लाने हेतु ।
  • तिल, मस्सो, केलाइड एवं वार्ट का पूर्णतः सुरिक्षत एवं दर्द गहित ईलाज (Electrocautery, RF Cautery).
  • Botax & Fillers द्वारा चेहरे के झुर्रियों एवं Anti-Aging का ईलाज ।
  • दाद-खुजली का इलाज ।